इटली और जापाना से लौटे दो लोगों में कोरोना के साथ एचआईवी और निमोनिया भी
इटली और जापान से यात्रा कर दिल्ली लौटे कोरोना से संक्रमित दो लोगों की स्थिति गंभीर है। आरएमएल अस्पताल में भर्ती दोनों मरीज आईसीयू में हैं। दोनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के अलावा एचआईवी टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। वहीं, एक को निमोनिया की भी शिकायत है। डॉक्टरों के अनुसार इनमें से एक मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर है। फिलहाल यह मरीज वेंटिलेटर पर है।
दरअसल आरएमएल अस्पताल के सीसीयू ब्लॉक स्थित तीसरे तल को कोविड वार्ड बनाया गया है। यहां अब तक करीब 40 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। रिपोर्ट निगेटिव आने वाले मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट वाले मरीजों का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन्हीं में से दो मरीज 11 और 17 मार्च को आरएमएल में भर्ती हुए जो कि कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से एक की आयु 28 तो दूसरे की उम्र 48 वर्ष के आसपास है।
अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि 28 वर्षीय मरीज की स्थिति काफी नाजुक है। लगातार उसकी निगरानी की जा रही है। फिलहाल मरीज वेंटिलेटर पर है। एचआईवी की पहचान भी हुई है। जबकि दूसरा मरीज भी इसी वार्ड में है लेकिन बुधवार शाम तक वह वेंटिलेटर पर नहीं था।
डॉक्टर के अनुसार एक ही मरीज में कोरोना और एचआईवी के अलावा निमोनिया की शिकायत मिली है। हालांकि अस्पताल के तीनों विभागों के एक्सपर्ट दोनों मरीजों के उपचार में जुटे हैं।